महिला ने की ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

भाटपाररानी, देवरिया । भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की भोर में ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने जान देने की कोशिश की, हालांकि इस घटना में महिला के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।
खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर की रहने वाली संगीता देवी पत्नी केशव राय रविवार को भोर में घर से निकल गई और भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे उनका दोनो पैर कट गया। किसी ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर व जीआरपी को दी। जीआरपी ने महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला को केवल चार बेटियां हैं, और बड़ी बेटी की नवंबर में शादी तय है। घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।