युवक ने फंदा लगाकर दे दी जान

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर नगर के हनुमान मंदिर के समीप स्थित अपने घर में एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक बरियारपुर थाना क्षेत्र के चकरवां धूस गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता (35) पुत्र स्व. हरदेव गुप्ता सलेमपुर शहर क्षेत्र के हनुमान मंदिर स्थित गली में अपने मामा के यहां एक अलग मकान में रहते थे। वह विदेश में प्राइवेट नौकरी करते थे। दो माह पूर्व वह घर आए थे। शुक्रवार को दोपहर में उनका शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने जानकारी होने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युुवक के दो बेटे व एक बेटी है।