कोरोना से तीन की मौत, 22 संक्रमित मरीज मिले

देवरिया । देवरिया जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। बुद्धवार को जिले में कोरोना से 3 बुजुर्गों की मौत हो गयी। 22 नये पाँजिटिव मरीज मिले है। जिले में कोरोना से मृतको की संख्या 71 हो गयी है। बरहज नगर पालिका के पटेल नगर निवासी अहमद खान (70) की मौत मेडिकल कॉलेज बस्ती में, रामगुलाम टोला देवरिया निवासी सुभाष यादव (70) की मौत मेडिकल काँलेज गोरखपुर, गौरीबाजार क्षेत्र के धतुरा खास निवासी दर्शन यादव (70) की मौत गोरखपुर मे हो गयी। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 22 पाँजिटिव एवं 279 निगेटिव मरीज मिले है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5512 हो गयी है। कोरोना एक्टिव केस 525 एवं स्वस्थ होने वालो की संख्या 4916 हो गयी है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 एल वन अस्पताल में भरती कराया गया है।