पति की बेवफाई से तंग नवविवाहिता ने फंदे से लटक दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लार, देवरिया । जिले के लार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहिता ने पति के बेवफाई से नाराज होकर बंद कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह फंदे से लटकता शव देख ससुराल वालों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ शव को उतारा। मौत की जानकारी ससुराल वालों ने मृतका के मायके वालों को दी। जानकारी मिलने पर नवविवाहिता के ससुराल पहुंचे परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। लार थाना क्षेत्र के उकीना गांव निवासी प्रकाश शर्मा की शादी बिहार के सिवान जिला के जीरादेई गांव निवासी नीलम शर्मा पुत्री सकीचंद शर्मा से 24 जून को हुई थी। बुधवार की रात भोजन करने के बाद परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरों में सो गए। सुबह सोकर उठे परिजनों ने नीलम के कमरे का दरवाजा बंद देखा।
परिजनों द्वारा आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। खिड़की के रास्ते देखा तो उसका शव छत की कुंडी से लटक रहा था। यह देख परिजनों ने आनन-फानन दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतार और घटना की जानकारी नवविवाहिता के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे नवविवाहिता के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगा घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। उधर चर्चा है कि पति के बेवफाई से नाराज होकर पत्नी ने जान दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।