ट्रक की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत

भलुअनी, देवरिया । भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर चौराहे के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक व एक महिला की मौत हो गयी । मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे एक बाइक सवार युवक अपनी बुआ को लेकर देवरिया से अपने गांव खुखुंदू थाना क्षेत्र के पिपरा खेमकरन जा रहा था, युवक अभी भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि तीव्र गति से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया । मौके पर ही बाइक सवार युवक एवं महिला की मौत हो गयी ।
जानकारी के मुताबिक खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरा खेमकरन गांव निवासी विमलेश चौहान (24) पुत्र स्व.हरेराम चौहान अपनी बुआ कलावती देवी पत्नी रामाशंकर चौहान को बाइक से लेकर देवरिया से आ रहा था, अभी वह भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी । मृतक युवक पांच भाईयों में सबसे छोटा था, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची भलुअनी पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।