अमांव कांड के दो आरोपियों ने किया कोर्ट में सरेंडर
करूअना, देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र के अमांव गांव में हुए विवाद को लेकर मारपीट में घायल अनूप मिश्रा पुत्र अक्षयवर मिश्रा की पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में बरहज पुलिस मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। मुख्य आरोपी रतन यादव एवं योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय में हाजिर हो गये। जहां कोर्ट ने दोनो को जेल भेज दिया।
बरहज थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया की दो आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश जारी है।