देवरिया में कोरोना से दो की मौत

देवरिया । जनपद में गुरूवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से आई जांच रिपोर्ट में 120 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4808 हो गयी है। स्वस्थ होने वालो की संख्या 3793 हो गयी है। जिले में अभी एक्टीव केस 963 है। कोरोना से मरने वालो की कुल संख्या जिले में 52 हो गयी है। गुरूवार को दो लोगो की कोरोना से मौत हो गयी। बनकटा क्षेत्र के सोहनपुर गांव निवासी रामायण यादव (70 वर्ष) की मौत मेडिकल कालेज बस्ती में एवं रामनाथ देवरिया के वार्ड नं 2 की दुर्गावती देवी (51 वर्ष) की मौत दीन दयाल उपाध्याय सरकारी हास्पीटल वाराणसी में हो गयी।