समाजसेवी अरविन्द शाही के निधन पर शोक की लहर

भटनी, देवरिया । भटनी क्षेत्र के साहोपार ग्राम सभा के समाजसेवी अरविन्द शाही का अचानक तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में निधन हो गया। अरविन्द शाही भटनी क्षेत्र के साहोपार ग्रामसभा के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विकास शाही के चाचा थे।
अरविन्द शाही उर्फ गुड्डु एक प्रखर समाज सेवी थे । मंगलवार को अचानक तबियत खराब होने पर उनको मेडिकल कालेज गोरखपुर मे भर्ती कराया गया था । जहाँ पर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर सुनकर परिवार मे मातम छा गया । क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गयी । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास शाही ने भारी मन से कहा कि मेरे चाचा हमारे परिवार के मुखिया थे । उनके मृत्यु से क्षेत्र व गांव ने अपना मुखिया खो दिया है। उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर से उनके गांव साहोपार लाया गया । क्षेत्र के लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े । उनका अंतिम संस्कार बडहलगंज मुक्तिपथ पर हुआ।