पत्नी ने पति के सामने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद। पत्नी को डूबता देख पति भी नदी में लगाया छलांग।

महुआडीह, देवरिया । जिले के महुआडीह से एक हैरान करने वाला मामला आया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित छोटी गंडक नदी में पति के सामने ही पत्नी नदी में छलांग लगाई । पति के शोर मचाने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लेकिन नदी में लापता महिला का पता नहीं चल पाया है।
महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित छोटी गंडक नदी के पुल के नीचे मुन्ना नट अपने परिजनों के साथ झोपड़ी बनाकर रहता है। मुन्ना नट के अनुसार, मंगलवार की देर शाम उसकी पत्नी सुनरी देवी (38) छोटी गंडक नदी के किनारे स्नान करने गई थी। मुन्ना नट भी पत्नी के साथ गया था।
स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। वही दूसरी ओर लोगो का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के चलते पत्नी ने पति के सामने ही नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को डूबता देख पति भी नदी में छलांग लगा दिया ।
मुन्ना अपनी पत्नी का बाल पकड़ लिया था। लेकिन पानी का बहाव तेज होने से उसका संतुलन बिगड़ गया। वह भी पानी में डूबने लगा। घबराकर उसने पत्नी का बाल छोड़ दिया और किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकला। नदी से बाहर आकर उसने शोर मचाना शुरू किया।
मौके पर आसपास के गांवों के लोग पहुंच गए। इस मामले की सूचना किसी ने हेतिमपुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार राव को दे दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मछुआरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की। बुधवार की शाम तक नदी में लापता महिला का पता नहीं चल सका था।