मामूली विवाद में पीआरडी जवान पर युवको ने बोला हमला
इलाज के दौरान हुई मौत

महुआडीह, देवरिया। महुआडीह थाना क्षेत्र के धनौती रजडीहा में मामूली विवाद में पीआरडी जवान पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गयी। पीआरडी जवान की मौत से घर में कोहराम मच गया । इस मामले में पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लिया है, वही फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार महुआडीह थाना क्षेत्र के धनौती रजडीहा गांव के निवासी रमाशंकर चौरसिया (50) पीआरडी में जवान थे।
रमाशंकर चौरसिया गांव में अपना मकान बनवा रहे थे। मकान के लिए वह मिट्टी मंगाए थे। सोमवार को गांव के दो युवक आकर उस मिट्टी पर बैठे थे।
जब रमाशंकर मिट्टी से हटने के लिए कहे तो दोनों आवेश में आकर झगड़ने लगे, दोनो युवको ने अन्य और लोगो के साथ मिलकर रमाशंकर की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। पत्नी बिंदू देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे है। बडा बेटा सत्यम चौरसिया (24) उत्तर प्रदेश पुलिस में है उनकी पोस्टिंग गोंडा जिले में है।
छोटा बेटा शिवम (21) पढ़ाई करता है। थानाध्यक्ष राम मोहन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।