विश्व पर्यावरण दिवस पर यूथ ब्रिगेड ने किया वृक्षारोपण

भलुअनी (देवरिया)। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड द्वारा शिव मन्दिर परिसर व थाना परिसर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र रॉय लवली, पुजारी रामबृक्ष शर्मा के साथ यूथ ब्रिगेड के सदस्यों, महिलाओं व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोंगों ने पीपल, सागौन, आँवला व अमरूद सहित अन्य वृक्ष लगाये ।
थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष सुदेश कुमार शर्मा व यूथ ब्रिगेड सदस्यों द्वारा पीपल व अमरूद सहित कई अन्य पौधे लगाये गये ।
वृक्षारोपण के उपरांत विजेंद्र रॉय लवली सहित मौजूद सभी लोगों ने “घर घर पेड़, हर घर हरियाली तभी आयेगी जीवन में खुशहाली” स्लोगन के साथ, स्वच्छता, जल संरक्षण व प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संकल्प लेते हुये पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली ।
यूथ ब्रिगेड सदस्यों ने वृक्षों के महत्व को बताते हुये विश्व पर्यावरण दिवस पर हर किसी से अपने घरों या आसपास कम से कम एक पौधे लगाने व उसके संरक्षण की अपील की । इस दौरान रोहित रॉय, साहुल सिंह, भगवान दास मद्धेशिया, कपूरचंद गुप्ता, सन्तोष विश्वकर्मा, नागेन्द्र मद्धेशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।