यूथ ब्रिगेड द्वारा कल भलुअनी में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

भलुअनी (देवरिया) । स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” द्वारा रक्त की अभाव में हो रही मौतों व जिला ब्लड बैंक में ब्लड की कम उपलब्धता को देखते हुये छठ पर्व के शुभ अवसर पर 21 नवम्बर दिन शनिवार को दिन में 11 बजे से दुर्गा मन्दिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा । रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिला यातायात प्रभारी रामबृक्ष यादव रक्तदान कर करेंगें । गोरखपुर से ब्लड डोनेशन वैन आयेगी जिसमें रक्तदान किया जायेगा, डॉक्टरों की टीम के साथ जिला ब्लड बैंक परामर्शदाता सुबोध पांडेय की देख रेख में रक्तदान शिविर सम्पन्न होगा । यूथ ब्रिगेड ने अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर किसी की जिंदगी बचाने के लिये रक्तदान जैसा “महादान” करने की अपील की है । यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुये अपील की जा रही है कि आप रक्तदान करें या ना करें, आपके शरीर का रक्त 3 महीने बाद स्वतः ही खत्म हो जाता है । ऐसा नही है कि आपके रक्तदान नही करने से आपके शरीर मे ब्लड की मात्रा बढ़ जाती है, इसलिये रक्तदान कर खुद को भी स्वस्थ रखने के साथ साथ दूसरों को भी जीवनदान दें । इस शिविर में रक्तदान हेतु दर्जनों रक्तवीरों ने अपना नाम दर्ज कराया है ।