ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बीटेक इंजीनियर युवक गोरखपुर अपने पिता के साथ इलाज कराने जा रहा था
भटनी, देवरिया। भटनी क्षेत्र के नोनापार स्टेशन के पास गोरखपुर इलाज कराने जा रहे एक बीटेक इंजीनियर युवक की सोमवार को सुबह ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जब मृतक युवक लघुशंका को जा रहा था तभी उसका पैर फिसल गया, और यह हादसा हो गया। घटना के बाद युवक के साथ में जा रहे पिता ने अगले स्टेशन से लौट कर शव का शिनाख्त किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर सिवान (बिहार) स्थित मृतक के घर में कोहराम मच गया । घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली फलदूधिया गांव निवासी रमेश यादव (22) बीटेक इंजीनियर था। वह गुजरात के एक कंपनी में नौकरी करता था। एक साल पूर्व गुजरात में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण उसकी नौकरी चली गई।
जानकारी होने पर परिजन उसको घर लाए और इलाज कराने लगे। सोमवार को रमेश अपने पिता श्रीकृष्ण यादव के साथ छपरा- मथुरा एक्सप्रेस से गोरखपुर इलाज कराने जा रहा था। नोनापार रेलवे स्टेशन के समीप लघुशंका करने जाते समय उसका पैर फिसल गया। यात्रियों के बताने पर पिता भटनी स्टेशन पर उतर कर बेटे को ढूंढते हुए नोनापार पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता ने बताया कि नौकरी जाने से रमेश की मानसिक हालत खराब हो गई थी। उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था। इस दौरान थानाध्यक्ष भटनी गोपाल पांडेय ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रोगी था, इलाज कराने गोरखपुर जा रहा था।