रेलवे स्टेशन परिसर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था युवक

बरहज, देवरिया। देवरिया जनपद के बरहज में हुई घटना ने मानव जीवन को झकझोर दिया है। बरहज रेलवे स्टेशन के परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था उसने शुक्रवार की देर रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह टहलने गये लोगो ने जब शव को लोहे के एंगल में रस्सी के सहारे झूलता देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बरहज पुलिस शव की शिनाख्त कर इसकी सूचना जीआरपी भटनी को दी। कुछ देर में जीआरपी भटनी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके घर कोहराम मच गया।
बरहज थाना क्षेत्र के अमांव गांव के निवासी अश्वनी कुमार (34) पुत्र सुखराम अपने परिवार के साथ बरहज कस्बा के नांर्मल कालोनी में महिला डिग्री काँलेज के समीप किराएं के मकान में रहते थे। अश्वनी कुमार भलुअनी थाना क्षेत्र के करमटार शेर खां स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लांकडाउन के कारण स्कूल बंद होने के चलते वह बेरोजगार हो गये थे। परिवार को चलाने का दूसरा कोई रास्ता नजर नही आ रहा था, आर्थिक तंगी के कारण वह कुछ दिनों से डिप्रेशन के शिकार हो गये थे। शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी से बाजार जाकर सब्जी लाने की बात कह कर बाइक लेकर घर से निकल गये थे।
बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में ही लोहे की राड से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी। सुबह जब स्थानीय लोग स्टेशन के तरफ टहलने गये तो लोगो ने युवक को फांसी लगाकर लटका हुआ देख बरहज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बरहज अनिल पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचें उतारा और तलाशी ली तो मृतक के पाकीट से आधार कार्ड एवं उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने इसकी सूचना उसकी पत्नी को दी, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मृतक युवक की पत्नी सावित्री ने शव की पहचान की। वही कुछ दूरी पर युवक की बाइक खड़ी मिली। बरहज पुलिस ने इस घटना की जानकारी भटनी जीआरपी को दी। जीआरपी भटनी बरहज रेलवे स्टेशन पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से पत्नी सावित्री, बेटा आयुष का रो रो कर बुरा हाल है।