सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खुखुन्दू, देवरिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के भरथुआ चौराहे के पास रविवार की रात लगभग 2 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची खुखुन्दू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो पाई, और पुलिस ने युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार तिवारी (36) पुत्र नारायण तिवारी की बहन इंदू की शादी खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बसडिलवा गांव में हुई है। मिथिलेश 2 वर्ष बाद विदेश से अपने गांव आए थे। उनकी बहन की मौत कुछ वर्ष पहले हो गई थी। वह अपने बहनोई मनोज मिश्र से मिलने उनके गांव जा रहे थे। रात में वह बुलेट से देवरिया सलेमपुर मार्ग पर भरथुआ चौराहे के समीप पहुंचे थे कि तेज गति से आ रही बुलेट सड़क पर खड़ी ट्रक में घूस गई। सर में हेलमेट धसने व गहरी चोट की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रास्ते से गुजर रहे वाहनो ने रूक कर इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर खुखुन्दू पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। युवक के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने युवक की मौत के बारे में परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही युवक के घर कोहराम मच गया। पत्नी शशि तिवारी, बेटी नेहा, शालू , बेटा गोलू और भाई कुंजबिहारी तिवारी का रो- रो कर बुरा हाल था। इस संबंध खुखुन्दू थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में बिहार के युवक की मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।