पिता के खाते से युवक ने प्रेमिका को भेज दिया एक लाख रुपये

बरहज, देवरिया। बरहज क्षेत्र के एक युवक को फेसबुक पर गुजरात की युवती से प्रेम हो गया। युवती ने बीटेक में अपना नामांकन कराने के लिए फेसबुक के प्रेमी से एक लाख रुपये की मांग की तो युवक ने अपने पिता के एक खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। पिता का एटीएम युवक के पास ही रहता था। पिता के मोबाइल पर रूपये की निकासी का मैसेज जब मिला तो युवक के पिता ने इसकी शिकायत एसपी डा.श्रीपति मिश्र से की। जांच में साइबर क्राइम सेल देवरिया की टीम ने इसका पर्दाफाश किया है। हालांकि बाद में युवक व उसके पिता के माफी मांगने के बाद पुलिस टीम ने युवक को छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार गांव के नौका टोला का एक युवक फेसबुक चलाता है। उसके पिता सरकारी सर्विस में थे, पिता हाल ही में रिटायर होकर घर आए हैं। युवक का फेसबुक से एक गुजराती युवती से नजदीकी हो गई और दोनों मोबाइल से घंटों बात करते थे, इस बीच जब युवती ने बीटेक में नामांकन कराने के लिए पैसा मांगा तो युवक ने अपने पिता के खाते से एक लाख रूपये युवती के खाते में ट्रांसफर कर दिया। जब पिता ने युवक से रूपये के बारे में जानकारी मांगी तो युवक ने जालसाजों द्वारा रूपये निकाल लेने की बात बता दिया। एसपी ने जब साइबर क्राइम से मामले की जांच कराई तो पता चला कि युवक गुजरात की एक युवती से बात करता है। युवक द्वारा पैसा उसी युवती के खाते में भेजा गया है। पुलिस ने गुजरात की युवती से बात की तो पैसा भेजे जाने की पुष्टि हुई।