उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में देवरिया सदर के विधायक डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी से उनके आवास पर मिला एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ग्राम रोजगार सेवकों ने यह मांग किया की प्रदेश में लगभग 8 लाख संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि उत्तर प्रदेश सरकार करने जा रही है। जिसमें विगत 18 वर्षों से ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत सेवा दे रहे ग्राम रोजगार सेवकों को शामिल किया जाए।
ज्ञात हो की ग्राम रोजगार सेवक मात्र 10000 के मानदेय पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं जो इस महंगाई की दृष्टि से बहुत ही कम है।
इस अवसर पर सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों को मुख्यमंत्री जी से शीघ्र ही अवगत कराने का कार्य करूंगा।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा के अलावा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र भारती, पूर्व जिला प्रवक्ता ब्रह्मदेव मिश्र, विकासखंड देवरिया सदर के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश भारती, गोलू सिंह, बबलू प्रसाद, सत्य प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।