देवरिया टाइम्स 09 सितम्बर 2025।
देवरिया पुलिस ने एक बार फिर अपनी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का लोहा मनवाया है। माह अगस्त में IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के निस्तारण में जनपद ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निस्तारण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा – “देवरिया पुलिस की यह उपलब्धि सभी की टीम भावना, जनता के प्रति जिम्मेदारी और शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा ध्येय कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना भी है।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी समर्पण और मेहनत से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर IGRS टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों की सूची में हे0का0 इबरार अहमद, का0 दिलीप कुमार यादव, का0 शिवा नन्दन मिश्र, का0 अवनीश यादव, का0 राजीव त्रिपाठी, म0का0 पूनम सिंह, म0का0 रोमा सोनकर, म0का0 अनीता, म0का0 प्रेमशीला सरोज, म0का0 सीमा प्रजापति शामिल हैं।
वही इसके साथ ही जनपद के क्षेत्राधिकारी नगर/बरहज एवं 16 थानों – भटनी, भाटपाररानी, कोतवाली, तरकुलवा, लार, गौरीबाजार, सलेमपुर, रुद्रपुर, महुआडीह, भलुअनी, सुरौली, श्रीरामपुर, एकौना, मईल, बरहज एवं बनकटा की पूरी IGRS टीम को भी सम्मानित किया गया है।