देवरिया के एस.एस. माल व इजी मार्ट के दो अकाउंटेंट ने दो वर्षो में थोड़ा थोड़ा कर उड़ाए 1.20 करोड़ रुपये।
दोनों शॉपिंग मॉल के दो बर्षो में व्यापार होने के बावजूद भी नुकसान होने पर मालिक को हुआ संदेह, सीसीटीवी फुटेज से दोनों की हेरा फेरी आई पकड़ में
कहा, मूल रसीद में कम पैसे अंकित करते हुए ग्राहकों को देते थे फर्जी रसीद, कैश काउंटर का दोनों कर्मचारी संभालते थे जिम्मा,
देवरिया।देवरिया के रामलीला मैदान के पास व सूरज मल्टीप्लेक्स कांप्लेक्स के समीप स्थित दो प्रतिष्ठान के कैश काउंटर का जिम्मा संभाले दो अकाउंटेंट ने दो वर्षों में थोड़ा थोड़ा कर करीब एक करोड़ रुपये का चुना लगा दिया। इस बात की भनक शॉपिंग मॉल के मालिक तब लगी जब व्यापार सही होने के बावजूद भी नुकसान हो रहा था। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज से हर कर्मचारियों की गतिविधियां देखनी शुरु की गई तो। देखा जा रहा है कि दोनों कर्मचारी मूल रसीद में पैसा कम दर्शाते हुए ग्राहकों को अधिक कीमत की रसीद देते थे। यही नहीं काउंटर हर सप्ताह एक गड्डी निकाल कर जेब में रख लेते थे। इसके बाद दोनों कर्मचारियों को उनकी करतूत बताते हुए पैसे वापस देने की बात कही। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। इस पर शनिवार को दोनों कर्मचारियों ने संचालक को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनाथ देवरिया निवासी उस्मान गनी पुत्र स्व. स्माईल अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि उनका प्रतिष्ठान रामलीला मैदान के पास एसएस माल व सूरत मल्टीप्लेक्स कांप्लेक्स के पास ईजी मार्ट है। जिसका संचालन अपने बड़े माई मो. इसराफिल अंसारी के सहयोग से करते हैं। दोनों प्रतिष्ठान में सहयोग के लिए लगभग 40-50 कर्मचारियों को रखा है। प्रतिष्ठान एसएस माल में लगभग दो वर्ष पूर्व से प्रतिवर्ष लगभग 30-35 लाख रुपये यानी दो वर्ष में लगभग 70 लाख रुपये की हानि हो रही थी तथा इसी तरह मेरे प्रतिष्ठान ईजी मार्ट में लगभग दो वर्ष में 40-50 लाख रुपये की हानि हुई है। यह देख मैंने स्टाक मिलान व जांच के दौरान एक सप्ताह पूर्व सीसीटीवी की फुटेज निगरानी में अपने यहां कार्यरत एक कर्मचारी शाह आलम पुत्र आफताब अंसारी निवासी महुआबारी थाना कोतवाली, देवरिया को जो कि कैश काउंटर का कार्य देखता था उस कैश से एक गड्डी को चुराकर अपने पाकेट में रखते हुए देखा जो लगभग एक सप्ताह तक प्रतिदिन एक गड्डी को चुरा कर अपने पाकेट में रख लेता था। जबकि देवरिया टाइम्स इस खबर मे जिक्र किए गए सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है। कैश की समस्त जिम्मेदारी शाह आलम की थी शाह आलम ग्राहको को फर्जी रसीद अंकित कर दे देता था तथा हिसाब में फर्जीवाडा व कूटरचना कर आंकड़ा दर्ज कर देता था व फर्जीवाडा कर मूल रसीद में कुछ रकम व उसके कार्बन प्रति में कुछ अन्य अलग रकम दर्ज करता था। इसी तरह ईजी मार्ट में कार्यरत कर्मचारी अजय भारती पुत्र ओमप्रकाश ग्राम भसकरी पिंडी, थाना लार जिला देवरिया ने कैश काउंटर से कैश की हेरा फेरी कर कई लोगों के खाते में कई लाख का ट्रॉजेक्शन किया है व स्टाक में कई लाखों का हेरा फेरी कर चोरी किया है। ग्राहकों को देये जाने वाले रसीद में मूल प्रति में कुछ रकम तथा उसके कार्बन प्रति में अन्य रकम दर्ज करके प्रार्थी का लाखों का रकम फर्जीवाडा कर चुरा लिया है। जब वार्षिक स्टाक मिलान कराया तो उक्त दोनो प्रतिष्ठान जिसमें एसएस माल में विगत 2 वर्ष में लगभग 60-70 लाख व ईजी मार्ट में लगभग 40-50 लाख का घोटाला कर उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा फर्जीवाडा व कूटरचित कर चुराया गया है। इस मामले की सीसीटीवी के फुटेज व पेपर रिकार्ड तथा बैंक स्टेटमेंट के सभी साक्ष्य मौजूद है। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।