देवरिया। जनपद के चकिया रोड स्थित लाइव चैरिटेबल ब्लड सेंटर में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय पटेल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ करते हुए स्वयं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। श्री पटेल ने कहा कि “रक्तदान महादान है, इसे नियमित रूप से करना चाहिए ताकि ज़रूरतमंदों को मदद हो सके।”इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य बहनों और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना था। इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
संस्था के संस्थापक प्रिंस तिवारी ने कहा कि “समाज में इस तरह के कार्य निरंतर होने चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी न झेलनी पड़े।” राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष जनार्दन चौहान जी ने भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज में उत्थान और मानवता के भाव को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजलि यादव, सुनील कुमार यादव, लाल बाबू यादव, अनुराधा त्रिपाठी, राम भवन यादव, अनिल शर्मा, वंदना, उमेश चंद्र, सौरभ श्रीवास्तव, अमन कुमार सिंह, रविराज यादव, अभिजीत तिवारी, श्री प्रकाश पांडे, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रियंका बर्नवाल, अविनाश कुमार गुप्ता, सुमित सिंह, सौरभ शाही, श्याम सुंदर यादव, अभिनीत श्रीवास्तव, मयंक कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, शिवमुरत गुप्त,डॉ. अखिल अहमद, राघवेंद्र सिंह, कृतिका शर्मा, स्मिता सिंह आदि मौजूद रहे।