👉सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए देवदूत बने टीएसआई
👉लोगो की मदद करना, वाहन चालको को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य टीएसआई गुलाब सिंह
#देवरिया,1 जनवरी। आज जहां नव वर्ष के जश्न में पूरा शहर सराबोर था, तो वही दूसरी तरफ पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात दिखे। जिसका नतीजा यह रहा कि भटवलिया महिला थाने के सामने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को एक कार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। वही नजर पड़ते ही अपने टीम के साथ टीएसआई पहुँच गए। और घायल व्यक्ति को तुरंत सुरक्षित करते हुए उनका हाल पूछते आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया।
✍️आपको बता दे की आज नव वर्ष के अवसर पर जहां सभी लोग खुशियां मना रहे थे तो वही यातायात प्रभारी गुलाब सिंह अपनी टीम के कांस्टेबल प्रमोद यादव सलमान खान प्रदीप यादव के साथ यातायात व्यवस्था सुरक्षित व सुचारू रूप से करने के लिए ग्रस्त कर रहे थे तभी भटवालिया स्थित महिला थाने के पास एक कर ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दिया है सूचना पाते ही तेज रफ्तार से गुलाब सिंह मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए और घायल व्यक्ति से हाल पूछा।
♦व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह ठीक है,पैर में हल्की चोट है। पूरी तरीके से तसल्ली करने के बाद टीएसआई गुलाब सिंह ने व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं का व्यवस्था की। टीएसआई व्यक्ति के साथ तब तक रहे जब तक वह स्वयं घर न पहुँच गए।
👉वही उस व्यक्ति कहना था कि यातायात पुलिस के लोग फरिश्ता बनकर मेरे लिए पहुँच गए जिन्होंने मेरी मदद की नहीं तो कोई और वाहन मुझे आज कुचल दिया होता, इनकी जितनी तारीफ करें कम होगी।