देवरिया विद्युत वितरण मंडल देवरिया में पुरानी फर्म xeam venture private limited के तहत 09 दिन का मानदेय सभी संविदा कर्मचारियों का बकाया होने पर, धरने पर बैठे विद्युत कर्मी।

👉आप को बता दें की कंपनी का अनुबंध भी समाप्त हो गया और मानदेय का भुगतान नहीं हुआ वर्तमान समय में कार्यरत नई फर्म एस एम एम के ‌द्वारा भी माह नवंबर व दिसम्बर 2024 का भुगतान अब तक नहीं हुआ एवम smm के द्वारा ईपीएफ भी तीन माह का नहीं जमा किया गया जिसके कारण संविदा कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।

इनकी मांग है की,
👉 1. जिम वैचर में कार्यरत 776 कर्मियी को एस एम एम में हुए अनुबंध में मात्र 725 संविदा कर्मी ही कार्यरत है अनुबंध कम होने के कारण 776-725-51 कर्मियों को हटा दिया गया जिन्हें कम पर वापस लिया जाए ।

👉2. पूर्व में कार्यरत फार्म जिम वैचर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बकाया 09 दिन का मानदैव व दुर्घटना में दिवंगत संविदा कर्मियों के परिवार को क्षतिपूर्ति धनराशी तत्काल दिलाया जाए

👉3. वर्तमान समय में कार्यरत फर्म एस एम एम के तहत माह नवंबर व दिसम्बर 2024 का मानदेय भुगतान व बकाया ईपीएफ जमा कराया जाए।

👉4. smm के द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरण (TNP) व आईकार्ड व esic card, वर्दी तत्काल दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times