देवरिया टाइम्स, आज देवरिया जनपद के बैतालपुर के बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र में ‘बरगद आरती सांस्कृतिक समागम’ में पधारे परमपूज्य राजन जी महाराज।
♦ ‘बरगद अमृत संगठन’ के तत्वाधान में आयोजित बरगद आरती में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी के साथ महाराज जी ने पूज्य ब्रह्म स्वरुप बरगद वृक्ष की आरती कर, प्रकृति के सरंक्षण का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
♦इसके साथ ही परमपूज्य के मुखार बिंद से कथा वाचन ने पूरे बरगद सभागार को भक्तिमय बना दिया। भारी संख्या में पहुंचे लोगो ने पूज्य राजन जी महाराज के कथा वचनों को अनुग्रहित किया।