देवरिया टाइम्स, 17जनवरी 2025,

खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वधान में 10 से 15 जनवरी 2025 तक इटावा में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

♦जिसमें गोरखपुर मण्डल की टीम में विभा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, संजना यादव,रोशनी राजभर प्रिति पाठक, इशानी तिवारी कुल 06 खिलाडियों ने जनपद की तरफ से प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान प्राप्त किया इनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्मानित किया एवं कहा की अगली बार विजेता बनकर आने का प्रयास कीजिये। जनपद देवरिया के खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली है और भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर देवरिया जनपद का नाम रोशन करेगे।

✍️आप बता दें कि गोरखपुर मण्डल ने पहले मैच में सहारनपुर को 4-0 से हराया, दूसरा मैच में आजमगढ़ को 4-0 से हराया, तीसरे मैच में बनारस को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और प्रयागराज को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में जनपद देवरिया की गोल कीपर संजना यादव को बेस्ट गोल कीपर एवं विभा कुमारी को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

👉ये सभी खिलाड़ी विगत पाॅच वर्षो से स्टेडियम के हाॅकी प्रशिक्षक शकील अहमद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनकी इस उपलब्धि के लिये जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने प्रशिक्षक एवं खिलाडियों को बधाई दिया।

♦हाॅकी देवरिया के अध्यक्ष संजय केडिया सचिव अकरम सिद्वकी ने खिलाडियों के इस प्रर्दशन पर हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दिया।

👉इस अवसर पर स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक गिरीश सिंह, अवधेश यादव, लालू सिंह यादव,दिवाकर मणि त्रिपाठी,शालिनी शर्मा, राम जनम यादव तथा हाॅकी के सीनियर खिलाड़ी जफर मसूर , सुहेल खान, फारुख अहमद, परवेज अख्तर उपस्थित रहे और खिलाडियो को बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times