देवरिया टाइम्स 17 जनवरी 2025,
✍️मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाहिलपार निवासी सत्यप्रकाश यादव (44) वर्ष पुत्र रामाश्रय यादव अपनी दो बेटियों माला (21) वर्ष व माधुरी (19) वर्ष को लेकर भीमपुरगौरा स्थित एक निजी डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए ले जा रहे थे।
♦अभी वह गौरा चौराहा के निकट पहुंचे ही थे के एक तेज रफ्तार ट्रक में उन्हें बुरी तरह से ठोकर मार दिया। जिससे पिता और दोनो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। वही ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
👉यह देख स्थानीय लोगों ने पिता पुत्री तीनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया।
👉जहां पर चिकित्सकों ने पिता सत्य प्रकाश यादव को मृत्यु घोषित कर दिया तथा माला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सको ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
✍️वही माधुरी का इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
♦जब इस बात की घटना सत्य प्रकाश के परिजनों को मिली तो उनके परिजन देवरिया के मेडिकल कॉलेज स्थित इमरजेंसी पर पहुंच गए। वहीं सत्य प्रकाश की पत्नी और उनके बेटे उज्वल का रो रो कर बुरा हाल है।