देवरिया टाइम्स (बरियारपुर)17जनवरी 2025,
👉रामपुरकारखाना विधायक के प्रस्ताव पर 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र बरियारपुर में गर्मी में अच्छी विधुत आपूर्ति के दृष्टिगत 8 एम.वी.ए. से 10 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर के क्षमता में हुई वृद्धि।
✍️इस संदर्भ में रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहां कि ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्र की जनता की जरूरत पूरी होगी कल से ट्रांसफार्मर परिवर्तन कार्य शुरू होने से दो दिनों तक विधुत सम्बंधित समस्या रहेगी।
♦वही इस प्रस्ताव पर अमल करने के लिए और क्षेत्र में विकास कि गति तेज करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने आभार व्यक्त किया हैं।