देवरिया टाइम्स 18 जनवरी 2025,आज देवरिया नगर पालिका के सभागार में आईटीसी मिशन ” सुनहरा कल ” के मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यशाला में आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गीले सूखे तथा घरेलू हानिकारक कचरे को पृथक करने के लाभ व आने वाली चुनौतियां,कचरे के प्रकार,उत्पन्न करने वालो से आपसी बातचीत करने के कौशल,होम कंपोस्टिंग, समुदायिक कंपोस्टिंग तथा स्वच्छ सर्वेक्षण पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चर्चा की गयी।
इस दौरान खाद एवम सफाई निरीक्षक श्रद्धांनंद गुप्ता एवं राजप्रताप सिंह डीपीएम यदुवेंद्र यादव ,SBM कोर्डिनेटर मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा समस्त सफाई नायक उपस्थित रहे