देवरिया टाइम्स 18 जनवरी 2025,
♦सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पहुचाया अस्पताल।
♦बाइक से भाई को लाने जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से हुआ घायल, वहां से गुजर रही राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बिना देरी किए अपने वाहन से युवक को देवरिया मेडिकल कालेज पहुचाते हुए कराई ईलाज।
✍️मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मनीष पुत्र विजय बहादुर अपने भाई को लाने के लिए बाइक से जा रहा था। अभी वह रुद्रपुर मोड़ के पास पहुचा था कि अचानक बाइक के सामने गाय का बछड़ा आ गया। जिससे युवक बाइक लेकर गिर गया, और गम्भीर रूप से चोटिल हो गया।
👉वहां से गुजरते वक्त उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम कि नजर पड़ी उन्हों ने बिना देरी किये मनीष को ईलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुचाने का कार्य किया और उसका इलाज शुरू कराया।
♦वही मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में डॉ एन.के. पाण्डेय ने बच्चे को देखा और तत्काल उसका ईलाज शुरू कर दिए, और खतरे से बाहर बताया।