देवरिया टाइम्स 19 जनवरी 2025,

♦जनपद में वाहन लिफ्टरो के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं अब पुलिस का भी नहीं रहा जिले में खौफ।

♦मांगलिक कर्यक्रम स्थलों, रेलवे स्टेशन व अस्पताल से अधिक संख्या में हुए वाहन चोरी।

#देवरिया। विगत कुछ दिनों में जिस तरह से वाहन चोरी की घटनाओ का ग्राफ बढ़ा है, उस हिसाब तो यह कहना गलत नही होगा कि वाहन लिफ्टरो के जेहन से पुलिस का खौफ मिटने लगा है।

👉जहाँ बीते कुछ दिनों से क़ई वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई है।

♦चोरी संख्या 01- बीते देर रात को मांगलिक कार्यक्रम में गए ग्राम परसिया उर्फ खरजरवा निवासी जितेंद्र पटेल की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से सकरापार एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे।वह जैसे अपनी मोटर साईकिल खड़ी कर घर के अंदर गए,वैसे ही चोर पलक झपकते ही मोटरसाइकिल उड़ा ले गए।

♦चोरी संख्या 02- भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह उर्फ टुन्नू अपने बुलेट मोटरसाइकिल से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र कठिनईया में बीते 17 जनवरी को एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने अपना वाहन कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी कर कार्यक्रम में चले गए। जब वह वापस लौटे तो उनकी बुलेट मोटर साइकिल गायब थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।

♦घटना संख्या- 03- बीते 13 जनवरी करीब को खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली पाण्डेय निवासी आकाश यादव अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कर स्टेशन के अंदर चले गए। कुछ देर बाद वह जब लौटे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब मिली।

♦चोरी संख्या 04- बीते 1 जनवरी 2025 को सदर कोतवाली थाना के न्यू कालोनी से आशुतोष कुमार कि मोटरसाईकिल चोरी हुई वह डॉक्टर से मिलने गए थे, वारदात सीसीटीवी में कैद भी हो गया लेकिन अभी कोई खास कार्यवाही नहीं देखने को मिली।

👉फिलहाल अभी यह कुछ दिनों कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हैं जो जनपद में बढ़ी हुई हैं और न जाने कितने मोटरसाइकिल जनपद में चोरी हो चुकी हैं जो कुछ थानो के कागजो में सिमट कर रह गई हैं।

✍️विदित हो कि देवरिया के नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर ने जबसे देवरिया जिले की कमान संभाली है। उस समय से इनके द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त रखने के लिए जहाँ क़ई अहम कदम उठाते हुए सभी थानों से लेकर पुलिस चौकियों पर तैनात प्रभारियों को मॉर्निंग वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया हैं।जिसके बाद इस आदेश पर अमल भी होता दिख रहा है, साथ जिले में जितने कबाड़ी की दुकानें है वहा भी पुलिस के कदम अब पड़ने लगे है।

♦परंतु जिस तरह से विगत कुछ हफ़्तों में वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके मद्देनजर यह कहना गलत नही होगा कि चोरों के जेहन से पुलिस का खौफ मिटने लगा है।

👉वही चोरी की गाड़िया जनपद से बाहर जाने लगी हैं और इधर पुलिस कबाड़ी की दुकान खंगाल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times