#देवरिया, युवाओं का शहर के सोमनाथ नगर में बुलेट से गन व चार पहिया वाहन से हूटर की आवाज निकाल कर हुड़दंगई करने वालो पर पुलिस की कार्यवाई तेज।

👉वीडियो वायरल होते ही मामले को एसपी विक्रांत वीर ने संज्ञान में लेकर सीओ संजय कुमार रेड्डी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

👉इधर निर्देश मिलते ही सदर सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बुलेट व चार पहिया वाहन पर स्टंट दिखाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गए।

♦सदर कोतवाली पुलिस करीब आधा दर्जन मनबढ़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर कुछ दिनों से अचानक से 302, 307 और 333 नाम के अलग-अलग गैंग चर्चा में आ गए। भलुअनी-लार में मनबढ़ों के बढ़ते आतंक तो व्याप्त था ही तबतक इसी बीच शहर के सोमनाथ कालोनी में किशोर, छात्राें व युवाओं का भौकाल का एक वीडियो वायरल होने लगा।



♦वीडियो में बुलेट के साइलेंसर से गन की आवाज निकालते हुए कुछ युवक आगे-आगे चल रहे थे। वहीं पीछे-पीछे कई चार पहिया वाहन हूटर बजाते हुए जा रही थी और कुछ युवा वाहनों पर बैठकर स्टंट बाजी करते नजर आए थे।

👉सीओ के निर्देश पर कोतवाली से पुलिस की अलग-अलग टोलिया युवकों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए निकल गई। वही देर रात्रि तक वायरल वीडियो में बुलेट से गन की आवाज निकाल रहे और हूटर बज रही चार पहिया वाहन पर स्टंट दिखाने वाले आधा दर्जन मनबढ़ों को पुलिस ने दबोच लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times