देवरिया टाइम्स 27 जनवरी 2025,
देवरिया के अमित अग्रवाल ने पेस किया हैं ईमानदारी की मिशाल,
✍️आज के समय मे जहां कुछ लोग रिश्तेनाते के साथ भी बेईमानी करने से नहीं चूकते हैं वही ऐसे भी लोग हैं जो आपने ईमानदारी के खातिर, सोने चांदी दौलत को भी मिट्टी समझते हैं।
👉ऐसे ही एक इंसान DS वेडिंग माल के मालिक अमित अग्रवाल हैं, जिनके प्रतिष्ठान मे विगत दिनों एक महिला के सोने के कुछ गहने खरीदारी करते समय छूट गया। इसकी जानकारी होने पर अमित अग्रवाल ने अनाउंसमेंट करा के गहने सम्बंधित जानकारी सभी को बताये।
♦ वही सूचना के बाद आनन फानन में पहुंचे व्यक्ति से सबूत मांग के बाद सत्यता होने पर उक्त महिला ग्राहक के पति को प्रतिष्ठान द्वारा ससम्मान वापस किया गया हैं।
सलाम हैं अमित अग्रवाल कि इस ईमानदारी व इंसानियत को💐🙏