देवरिया टाइम्स 23 जनवरी 2025,

👉एकलौते बेटे ने अपने ही माँ को लोहे कि चापड़ व सिलबट्टा से सिर पर वार कर उतारा दिया था मौत के घाट।

👉देवरिया पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए इस हत्या के मामलें का किया खुलासा।

♦यह पुरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया खास चौरसिया चौक बरई टोला वार्ड नंबर 22 का था। जहां अंजना जायसवाल (50)वर्ष, पत्नी स्व. हरीश चंद्र जायसवाल, जो अपन मायके देवरिया में अपना मकान बना कर रह रही थी बुधवार कि दोपहर में सगे बेटे दीपक उर्फ़ हिमांशु जायसवाल 28 वर्ष ने नशे के लिए पैसा माँगा नहीं देने पर घर में रखे लोहे कि चापड़ व सिलबट्टा से हत्या कर फरार हो गया था।

👉वही सूचना के बाड़ मौके पर भारी भीड़ इक्क्ठा हो गई और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाल दिलीप सिंह समेत पुलिस बल मौके पहुंच कर जांच में जुट गए।

♦आज मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने मॉल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त दीपक उर्फ़ हिमांशु जायसवाल पुत्र स्व. हरिश्चंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया हैं, वही अभियुक्त से पूछ ताछ में बताया कि नशे के लिए पैसा माँगा नहीं देने पर गुस्सा आ गया और घर में रखे लोहे कि चापड़ व सिलबट्टा से वार कर दिया और जब गिर गई तो भाग गया।

👉देवरिया पुलिस ने लोहे कि चापड़ व सिलबट्टा समेत अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times