देवरिया टाइम्स 16 फरवरी 2025,
यातायात नियमों का करेंगे पालन तो गुलाब के फूलो से होंगे सम्मानित, नहीं तो चालान के साथ गाड़ी भी हो जाएगी सीज।
✍️ यातायात सुरक्षा और नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और यातायात सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया गया ।
♦इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक के पास वाहनों की जांच की। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य यातायात नियमों का पालन किया, उन्हें पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई और उन्हें नियमों के प्रति जागरूक किया गया, इस दौरान यातायात प्रभारी भूपेन्द्र सिंह समेत यातायात पुलिस बल भी मौजूद रहे।