देवरिया टाइम्स 16 फरवरी 2025,
🏏कुशीनगर ने आजमगढ़ को 4 विकेट से व देवरिया छात्रावास ने महाराजगंज को 27 रनों से शिकस्त दी।

✍️खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय देवरिया के तत्वावधान में ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 18 फरवरी तक रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पाचवें दिन मैच के मुख्य अतिथि गौरव श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देवरिया एवं अवधेश निगम उप जिलाधिकारी न्यायिक सलेमपुर देवरिया रहे।

👉इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आर्शीवचन प्रदान करते कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा जरुरी है जिससे पता चलता की आप में कितना कमी है एक टीम जीतती है दूसरी टीम को अपनी कमी का पता चलता है कि कहा कमी हो गयी है उसको सुधार करके आगे बढ़ा जा सकता है, आप खेल भावना के साथ खेले तथा भविष्य में आगे बढे।

♦इस अवसर ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डाॅ संजय कानोडिया, शैलेन्द्र तिवारी प्रबन्धक (को0 बैंक),राकेश धर दूबे, श्री सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह रिन्कू ,प्रशिक्षक गिरीश चन्द्र सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, अवधेश यादव, नागेन्द्र त्रिपाठी, विजय कुमार पाल, सौरभ यादव प्रवीन कुमार सजीव सिंह, कलाम खान, शाने हबीब सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।

🏏प्रतियोगिता में पांचवें दिन भी दो मुकाबले खेलें गए। पहले मैच में कुशीनगर ने आजमगढ़ को 4 विकेट से व दूसरे मैच में देवरिया छात्रावास ने महाराजगंज को 27 रनों से शिकस्त दी।

♦ रविवार को सुबह में पहला मैच कुशीनगर और आजमगढ़ के बीच खेला गया। आजमगढ़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए में 16 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सत्यम ने 31, श्रवण ने 16 तथा सौरभ कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया। कुशीनगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम चैधरी – समीर अंसारी एवं शुभम कुशवाहा ने क्रमशः 2-2 विकेट तथा सत्य प्रकाश तिवारी एवं सुधांशु तिवारी ने क्रमशः 1- 1 विकेट प्राप्त किया। 104 रनों के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुशीनगर की टीम ने 18 वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें मंथन प्रसाद ने 43, दिलशाद अंसारी ने 19, अमित शर्मा ने 16, शुभम चैधरी ने 13 तथा जयदीप सिंह ने 10 रनों का योगदान दिया।

👉 आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अतुल मौर्य ने 2 तथा श्रवण – सौरभ – सुनील एवं अखंड ने क्रमशः 1- 1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच का मैन आफ दी मैच कुुशीनगर के मथन प्रसाद को 43 रन बनाने के लिये ट्राफी एवं 500 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।

♦वही दूसरा मैच देवरिया छात्रावास और महराजगंज के बीच खेला गया। देवरिया छात्रावास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें साहिल मिश्रा ने नाबाद 50, आकाश गुप्ता ने 44 तथा विपिन यादव ने 15 रनों का योगदान दिया। महाराजगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक साहनी ने 3, आदित्य वर्मा ने 2 तथा दिव्यांश मिश्रा एवं सत्यम ने क्रमशः 1- 1 विकेट प्राप्त किया। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराजगंज की पूरी टीम 20 वें ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सौरभ कुमार ने 27, शुभम पाण्डेय ने 24, मयंक साहनी ने 17, दिव्यांश मिश्रा ने 16 तथा आयुष्मान पाण्डेय ने 10 रनों का योगदान दिया।

👉देवरिया छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष धर दुबे एवं अश्मित पटेल ने क्रमशः 3-3 विकेट, आकाश ने 2 तथा विपिन यादव ने एक विकेट प्राप्त किया। इस मैच का मैन आफ दी मैच देवरिया छात्रावास के कप्तान आकाश गुप्ता को 44 रन एवं 02 विकेट लेने के लिये ट्राफी एवं 500 रुपये नगद पुरस्कार शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये दिया गया।

✍️नोट – दिनांक 17.02.2025 को पहला सेमीफाइनल प्रातः 09ः 00 बजे से देवरिया क्रिकेट एसोशिएसन और कुशीनगर व दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 12ः30 बजे से देवरिया छात्रावास और कानपुर छात्रावास के बीच खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times