देवरिया टाइम्स 22 फरवरी 2025,🔹 महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आयुक्त गोरखपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर ने किया दुग्धेश्वरनाथ मंदिर रूद्रपुर का किया निरीक्षण।

✍️आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल गोरखपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र आनन्द सुरेश राव कुलकर्णी ने आज जनपद के प्रसिद्ध दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, रुद्रपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

👉इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके ।

✍️निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को मंदिर परिसर के प्रवेश एवं निकासी मार्गों, पार्किंग व्यवस्था, जलभराव की स्थिति, सफाई व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिये ।

♦वही पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मंदिर परिसर एवं आसपास के संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।

👉उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाय, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा, मंदिर मार्गों पर बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, हेल्प डेस्क, खोया-पाया केन्द्र बनाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times