प्रयागराज महाकुम्भ में खुले में शौच करने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सख्ती दिखाई है। एनजीटी की मुख्य पीठ ने महाकुम्भ मेले में शौचालय सुविधा की कमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

♦इसके अलावा प्रयागराज मेला प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी नोटिस जारी किया जा चुका है।

✍️आप को बता दे की महाकुम्भ में खुले में शौच को लेकर निपुण भूषण की ओर से एक याचिका दायर की गई थी। दायर याचिका में कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा दावा किया गया कि उन्होंने मल मूत्र समेत सभी गंदगी को साफ करने के लिए अत्याधुनिक बायो-टॉयलेट्स लगाए हैं, लेकिन इन सुविधाओं की कमी या साफ-सफाई की कमी की वजह से लाखों लोग गंगा नदी के किनारे खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं।

♦आवेदन में दी गई दलील के समर्थन में आवेदक ने नदी में खुले में शौच करने के वीडियो क्लिप युक्त पेनड्राइव भी अटैच की है। बतादें कि हाल ही में, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण की मुख्य पीठ के समक्ष रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज (यूपी) में नदी के पानी की गुणवत्ता के बारे में चिंताजनक निष्कर्ष सामने आए हैं।

✍️रिपोर्ट में बताया गया कि महाकुम्भ के दौरान देश भर से लोग जहां डुबकी लगा रहे हैं, वहां नदी के पानी की जांच में फेकल कोलीफॉर्म (मानव या पशुओं के मल का मिश्रण) का उच्च स्तर पाया गया। एनजीटी अब इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को करेगा। इस दिन यूपी सरकार, प्रयागराज मेला प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड को अपना पक्ष रखना होगा।[खबर स्रोत हिंदुस्तान न्यूज़]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times