👉नरौली भीखम ग्राम सभा में चकरोड, नाली निर्माण/मरम्मत कार्य, स्ट्रीट लाइट व सीसी रोड के निर्माण कार्य में हो गया खेल।
👉जांच के बाद फिर जांच के आदेश, डीएम ने जारी किया पत्र दो सदस्यों की टीम फिर करेंगी जांच।
🔹सरकार द्वारा आएं योजनाओं के नाम पर फंड का कर दिया गया बड़ा खेल।
✍️आप को बता दे की पत्रांक संख्या 3767 दिनांक 10.12.2020 के अनुपालन में विभाग द्वारा जांच आख्या 693 दिनांक 25.02.2025 को प्रेषित की गई जिसमे बृजराज यादव पुत्र स्व० विक्रमा यादव, धीरज शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा व अन्य निवासी ग्राम पंचायत नरौली भीखम, विकास खण्ड भलुअनी, जनपद देवरिया द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत नरौली भीखम, विकास खण्ड भलुअनी के विरूद्ध ग्राम में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता किये जाने की शिकायत पर जांच कर जांच आख्या प्रेषित की गयी थी।
♦लेकिन बड़ा झोल झाल को देखते हुए जांच आख्या में बिन्दु संख्या 02 एवं बिन्दु संख्या-04 में दुरूपयोगित / व्यपहरित धनराशि का निष्कर्ष सहित स्पष्ट उल्लेख न किये जाने के कारण शिकायती प्रकरण में ग्राम प्रधान नरौली भीखम, विकास खण्ड भलुअनी के विरूद्ध पुनः जांच के आदेश देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिया गया हैं,
👉इस जांच टीम में 1-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) देवरिया।
2-अंकित कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता (नि०ख०) लोक निर्माण विभाग देवरिया, शामिल हैं जो पुनः इन बिंदुओं पर जांच करेंगे और जांच आख्या 15 दिन के अन्दर जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया के कार्यालय में प्रेषित करेंगे, उसके बाद प्रधान समेत सबंधित पर होंगी बड़ी कार्यवाई।
✍️आप को बता दे की इस ग्राम सभा में 5 बिन्दुओ पर जिसमे चकरोड, नाली निर्माण /मरम्मत कार्य, स्ट्रीट लाइट व सीसी रोड का निर्माण कार्य की जांच हुई थी जिसमे बहुत सारे गड़बड़ झाला प्रधान द्वारा सामने आया हैं, अब दो बिंदुओं पर फिर जांच के आदेश दिए गए हैं जिसमे बिंदु 2 व 4 इसमें शामिल हैं।
♦बिंदु 02- ग्राम पंचायत में नवम्बर 2024 में स्ट्रीट लाईट लगाया गया मूल्य 1,67,320 रूपये था जिसमें घटिया कंपनी का इस्तेमाल हुआ जहां 45 पीस लाइट लगाकर पैसा गमन कर लिया गया जो वर्तमान में 20 लाइट जल रहा था।
👉अधिकारीयों के जांच आख्या में पाया गया कि जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई है वो SHIVAM TRADERS से 50 पीस स्ट्रीट लाईट क्रय की गई है परन्तु मौके पर इस संख्या में स्ट्रीट लाईट लगी हुयी नही पायी गयी है, इस प्रकार शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत सत्य प्रतीत होती है।
♦बिंदु 04- तेनुआ में मनरेगा से सुगा यादव के घर से लेकर रामदयाल के घर तक सी० सी० रोड का निर्माण कराया गया है जो की मानक के विपरीत तरीके से किया गया हैं।
👉अधिकारीयों की जांच आख्या में पाया गया की सी०सी० रोड का कार्य निर्माणधीन है, मौके पर सी०सी० की चौड़ाई 2. 10मी0, 2.86 मी0, एवं 3.55मी0 पाई गई तथा मोटाई 7.8 सेंमी० एवं 11.5 से०मी० पाई गयी। इस प्राकार स्थलीय एव अभिलेखीय निरीक्षण में यह पाया गया कि कार्य मानक के अनुसार नही किया गया है। सी०सी० रोड के सरफेस के कुछ भाग में Raveling पाई गई जिससे ए 2/2 Riding Quality प्रभावित हो रही ह। अत. शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत सत्य प्रतीत होती है।
👉अब इस दो बिन्दुओ पर जैसे ही जांच आख्या सामने आएगी उन 5 बिंदुओं के साथ जिलाधिकारी सबंधित पर आगे की कार्यवाई करेंगी।