देवरिया टाइम्स- 28 मार्च 2025,
👉सरकार की आँखों में धूल झोक कर देवरिया प्रांतीय खंड ने मंगा लिया 6 करोड़ 8 लाख, 20 हजार रुपया,
👉देवरिया प्रांतीय खंड ने 9 साल पुराने फ़ाइनल हो चुके बांड को रीओपेन कर मंगा लिया पैसा, जबकि वह सड़क pwd [प्रा.खंड.] की नहीं ADB बैंक की है। और अभी 2027 तक मॉनिटरिंग डिविजन एडीबी बस्ती के तहत इस सड़क कि मेंटेन्स कि जिम्मेदारी उनके पास है।
🔹आप को बता दे की जनपद देवरिया में कप्तानगंज हाटा गौरीबाजार रूद्रपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) एवं रूद्रपुर बाईपास मार्ग के चौडीकरण कप्तानगंज एवं हाटा गौरीबाजार रूद्रपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) के सुदृढीकरण का कार्य (लम्बाई 21.875 कि0मी0) है,
👉सबसे खास बात जब 2016 में रुद्रपुर के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह थे तभी यह मार्ग pwd से ADB बैंक को हस्तांतरण कर दिया गया है। लेकिन आज प्रांतीय खंड ने इसी रोड पर सरकार की आँखों में धूल झोक कर पैसा मंगा लिया है।
👉इस मामले में जय शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकादर, प्रा. खंड के एक्सीएन अनिल कुमार जाटव, समेत इसमें कई लोग शामिल है। यह सूत्रों से जानकारी मिली है।
🔹25-03-2025 को जारी पत्र में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग,उ0प्र0 लखनऊ। लोक निर्माण अनुभाग-11, लखनऊ से वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य/प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण के चालू कार्यों के सापेक्ष धनायंटन है।
🔹मुख्य अभियंता (मु0-1), लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के पत्र संख्या-12894/CE-HQ1/RY(MDOD)/GON/2024-25, दिनांक 21-03-2025, पत्र संख्या-12923/CE-HOI/RY(MDOD)/GKP/2024-25, दिनांक 23-03-2025, के संदर्भ में कहा गया है कि राज्य/प्रमुख, अन्य जिला मार्गो के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण योजनान्तर्गत स्वीकृत 05 चालू कार्यों पर अधोलिखित विवरण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल रु0 1043.00 लाख (रुपये दस करोड़ तैतालिस लाख मात्र) की धनराशि निम्नलिखित शर्तों के अधीन अवमुक्त किये जाने की श्री राज्यपाल सहथे स्वीकृति प्रदान करते है।
👉अब सरकार इस मामले को संज्ञान लें जहां फर्जी तरिके से करोड़ों का मामला प्रकाश में आया है।