देवरिया । जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के चनुकी घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कलश भरने गए दो सगे भाई नदी में स्नान करने लगे और डूब गए। जहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकल कर अस्पताल स्थानीय अस्पताल पहुचे जहां चिकित्सक ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई की हालत ठीक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली में स्थित राधे कृष्ण की मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। बताया जा रहा है कि कलश यात्रा मंदिर से निकल कर अकटही, फुलवरिया होते चनुकी घाट पहुची। जहां कलश भरने के दौरान बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली निवासी पंकज पांडेय का बड़ा बेटा अजीत पांडेय (21) वर्ष व छोटा बेटा शांतनु पांडेय (18) गांव के अन्य लड़को के साथ नदी में नहाने लगे।

 

उसी दौरान दोनों भाई गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गए। मौजूद ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। पहले बड़े भाई को निकाल लिया गया। दूसरा कुछ देर बाद मिला। सूचना पर पुलिस ने मौजूद लोगों कि सहायता से ग्रामीण व परिजन इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने छोटे भाई शांतनु को मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई की हालत ठीक बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के साथ ही अन्य कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times