देवरिया की समरीन परवीन ने 19 वर्ष की उम्र में NEET में हासिल की बड़ी सफलता, देशभर में हासिल किया 10151 वां स्थान।
देवरिया टाइम्स- 14 जून 2025,
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली समरीन परवीन ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। महज 19 वर्ष की उम्र में समरीन ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 10151 हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है।
समरीन परवीन, जो साकेत नगर, देवरिया की निवासी हैं, जो प्रारम्भिक शिक्षा नवजीवन मिशन स्कूल देवरिया, से प्राप्त की। उनके पिता अनवर अली उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में कार्यरत हैं और वर्तमान में दीवान के पद पर कोतवाली महाराजगंज में नियुक्त हैं।
समरीन की सफलता इस बात का उदाहरण है कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पूरे समर्पण के साथ तैयारी की और एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया।
इस उपलब्धि पर समरीन ने कहा, “मेरे परिवार और शिक्षकों का सहयोग ही मेरी सफलता की सबसे बड़ी ताकत रहा। मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं।”
माता -पिता समेत स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने भी समरीन की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।