देवरिया से 917 नवचयनित आरक्षियों की लखनऊ के लिए रवानगी, एसपी ने दी शुभकामनाएं।
देवरिया टाइम्स- 14 जून 2025:
आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत जनपद देवरिया से चयनित कुल 917 अभ्यर्थियों को शनिवार को लखनऊ के लिए बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रविवार, 15 जून को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में इन अभ्यर्थियों को माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
रवाना किए जाने से पूर्व पुलिस लाइन देवरिया में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग दी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बस चालकों, ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों व अन्य सहयोगी स्टाफ को भी यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, समयबद्ध संचालन और अनुशासन के विषय में विस्तार से निर्देशित किया।
देवरिया से कुल चयनित अभ्यर्थी – 917 हैं, जिसमे 783 पुरुष और 134 महिलाएं शामिल हैं ।
एसपी देवरिया ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की – “यह अवसर आपके जीवन में एक नए दायित्व और जिम्मेदारी की शुरुआत है। आप सभी से अपेक्षा है कि सेवा, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।”
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।