देवरिया | 19 जून 2025
देवरिया टाइम्स के पत्रकार संतोष विश्वकर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी और सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी पर हमले की योजना का मामला सामने आने के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति पत्रकार को गोली से उड़ा देने और विधायक की गाड़ी पर फायरिंग करने की धमकी देता सुना जा सकता है।
इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
वायरल ऑडियो ने बढ़ाई चिंता
वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ऑडियो में कॉल करने वाला व्यक्ति पत्रकार को गालियां देते हुए गोली मारने और विधायक को निशाना बनाने की बात करता है। यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर व्यापक रूप से साझा की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया,
“एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक भाषा और धमकी दी जा रही है। मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
पुलिस के अनुसार, धमकी मोबाइल नंबर 9129310223 से दी गई थी। इसके बाद 9277409914 नंबर से लगातार व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए गए, जिनमें हथियार की तस्वीरें भी भेजी गईं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान रोहित उर्फ मोहित यादव के रूप में दी।
पत्रकार संगठनों और नेताओं में रोष
मामले को लेकर पत्रकार संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से नाराजगी जाहिर की है। सभी ने एक स्वर में इस घटना को लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस दोनों मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर रही है। आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
देवरिया में सामने आया यह प्रकरण केवल एक पत्रकार या जनप्रतिनिधि की सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र के स्तंभों पर हो रहे हमले का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन पर अब यह जिम्मेदारी है कि वह इस संवेदनशील प्रकरण में त्वरित और सख्त कार्रवाई कर लोगों का विश्वास कायम रखे।