मदनपुर, देवरिया।
थाना मदनपुर क्षेत्र के खुदिया बुजुर्ग भाना गांव में एक ही परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। घटना रात करीब 8 बजे की है जब पीड़िता उषा देवी पत्नी सत्येन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठी थीं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के ही भानू प्रताप सिंह अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए निकले और कीचड़ बच्चों पर उछल गया। टोके जाने पर भानू प्रताप सिंह ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अपने अन्य साथियों को बुला लाया। सभी लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़िता के घर पहुंचे और महिलाओं समेत पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा।
पिटाई में उषा देवी, उनकी सास विधवता देवी और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसी बीच जब पीड़िता का बेटा आदर्श सिंह उन्हें बचाने आया, तो उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान हालत में आदर्श को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेन ले जाया गया, जहाँ से उसे देवरिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहाँ भी हालत गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है और घायल महिलाएं घर पर उपचाराधीन हैं। पीड़िता ने थाना मदनपुर में प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सदर विधायक के संज्ञान के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।