देवरिया, 22 जून 2025:
जनपद देवरिया में पत्रकार के मोबाइल फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। यह पूरा मामला 18 जून 2025 का है, जहां शाम को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा देवरिया टाइम्स के पत्रकार संतोष विश्वकर्मा को फ़ोन कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए गोली मारने की धमकी दी गई साथ में सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी को भी गोली मारने की बात कही गई। आरोपी ने अपना नाम रोहित यादव बताया था, थाना कोतवाली में तत्काल मामला दर्ज कर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में कुल चार टीमें गठित की गई थीं।
देवरिया पुलिस द्वारा मोबाईल नंबर व टेक्स मैसेज के अनुसार आरोपी को ट्रेस किया और 21 जून 2025 को कोतवाली पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई हैं। आरोपी ने बिना किसी वजह के नशे की हालत में धमकी देने की बात को कबूल किया हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत जनपद पुलिस को यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। एडिशनल एसपी अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी के कुशल नेतृत्व में यह गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
♦इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय, थाना कोतवाली उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, थाना कोतवाली कांस्टेबल राजू चौहान, समेत कई पुलिस कर्मी शामिल रहे। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच और विस्तृत पूछताछ में जुटी हुई है।