देवरिया, 25 जून। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह बैग रखने को लेकर दो यात्रियों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। झगड़े में एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह लगभग 11 बजे की है, जब बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम बतरौली पिपरईया निवासी धर्मेंद्र गौड़ (40 वर्ष) पुत्र हीरालाल प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान एक अन्य यात्री से बैग रखने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें आरोपी यात्री ने धर्मेंद्र को धक्का दे दिया। गिरने से धर्मेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया। घायल धर्मेंद्र गौड़ को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।