मार्निंग वॉकर अभियान: बरहज में सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने जाना क्षेत्र का हाल, देवरिया पुलिस ने 660 लोगों और 407 वाहनों की की चेकिंग
देवरिया टाइम्स 25 जून 2025 — पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान बरहज क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को जाना।
इस अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस के सभी थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आम नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा, बल्कि स्थानीय विवादों को प्राथमिक स्तर पर सुलझाना, मित्र पुलिसिंग की भावना को जागृत करना और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना भी रहा।
चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाहियां:
- संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी व पूछताछ
- चोरी की गाड़ियों की पहचान
- तीन सवारी व बिना हेलमेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई
- मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों का चालान
- नाबालिगों की बाइक सवारी पर रोक
- महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों पर कार्रवाई
- तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध
- अवैध असलहों और मादक पदार्थों की बरामदगी पर निगरानी
जनता ने इस पहल का स्वागत किया और पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया।
वही जनपद के कुल 37 स्थानों पर चलाए गए अभियान के तहत 660 व्यक्तियों एवं 407 वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों – कोतवाली, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, बघौचघाट, महुआडीह, रुद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर, एकौना, सलेमपुर, लार, खुखुन्दू, बरियारपुर, भाटपाररानी, भटनी, बनकटा, खामपार, श्रीरामपुर, बरहज, मईल, भलुअनी, सुरौली – में यह अभियान प्रभावी रूप से चलाया गया।
देवरिया पुलिस की यह पहल “सुरक्षा, संवाद और विश्वास” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सामने आई है, जिसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही गई है।