देवरिया टाइम्स, 25 जून 2025।
पावन मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने संयुक्त रूप से की।
🔹इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि व पीस कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
🔹जिलाधिकारी मित्तल ने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को ताजिया जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
♦पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलूस मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग, सोशल मीडिया निगरानी, और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
♦बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, यातायात प्रबंधन व मरम्मत कार्यों की गहन समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
♦समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प दोहराया।
♦अंत में जिलाधिकारी व एसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
♦इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एडीएम जैनेंद्र सिंह, एएसपी सुनील कुमार सिंह, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम श्रुति शर्मा, एसडीएम हरिशंकर लाल, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।