देवरिया जनपद में युवक को मारी गई गोली, हालत गंभीर – PGI लखनऊ किया गया रेफर, गोली कांड की भनक देवरिया पुलिस को 12 घंटे बाद भी नहीं लग पाई।
देवरिया टाइम्स – 30 जून 2025:
रामपुरकारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव निवासी अजय मद्देशिया पुत्र संतोष मद्देशिया को रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घटना उस वक्त हुई जब अजय अपने साथी मोनू यादव एवं जितेन्द्र के साथ देवरिया से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
पीड़ित के चाचा मोहन मद्देशिया द्वारा थाना रामपुर कारखाना को दी गई तहरीर के अनुसार, घटना रविवार रात करीब 10:40 बजे की है, जब डुमरी चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाने वाले अजय मद्देशिया बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे पुरुषोत्तमपुर बड़ी पुल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे चार हमलावरों ने अचानक उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
गोली अजय के दाहिने तरफ कमर में लगी हैं, सूचना मिलते ही उनके पिता संतोष मद्देशिया, चाचा मोहन एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अजय को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, और फिर 30 जून को लखनऊ स्थित पीजीआई (PGI) भेज दिया गया, जहाँ अजय की हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से साजिश के तहत किया गया है। घटना के समय अजय के साथ मौजूद मोनू यादव बिना कोई सूचना दिए मौके से भाग गया, जिससे उसकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
चाचा मोहन मद्देशिया ने थाने में तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी जा रही है।