देवरिया, 6 जुलाई 2025।
मोहर्रम की दसवीं तिथि पर देवरिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गमगीन माहौल के बीच ताजियादारों और अखाड़ा खिलाड़ियों ने “या हुसैन” और “नारा-ए-तकबीर, के नारों के साथ भव्य जुलूस निकाला। सुबह से ही ताजिया और अखाड़ों की टोलियां नगर भ्रमण पर निकलीं, जो सिविल लाइन होते हुए सुभाष चौक पर आकर एकत्र हुईं। यहाँ अंजुमन इस्लामिया के सदर जलालुद्दीन खान ने सभी ताजियादारों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जुलूस में शामिल अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। तलवारबाज़ी, डंडा चाल, अग्नि खेल और शारीरिक संतुलन जैसे प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे।
इस बार ताजियाओं में भी खूब नवाचार देखने को मिला। चावल, रस्सी, मूँगफली, मुंज, चना, किरौई और राजमा से बनाए गए ताजिया लोगों के लिए चर्चा का विषय बने रहे। निर्णायकों के लिए सर्वश्रेष्ठ ताजिया का चुनाव करना बेहद कठिन साबित हुआ।
- प्रथम पुरस्कार अली नगर निवासी शहजाद कुरैशी द्वारा बनाई गई राजमा की ताजिया को मिला।
- द्वितीय पुरस्कार देवरिया के बतासा गली निवासी प्रमोद की मुंज और रस्सी से बनी ताजिया को प्राप्त हुआ।
- तृतीय स्थान जलकर रोड के मरहूम रमजान के बेटों द्वारा तैयार कला युक्त ताजिया को दिया गया।
इसके अलावा कई प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के ग्रंथि दामोदर सिंह, समाजवादी नेता हृदय नारायण जायसवाल, अंजुमन इस्लामिया के नाजिम आफताब अहमद, फिरोज अहमद, आतिफ खान, इम्तियाज़ अहमद, सुहैल अंसारी, वसीम, गुफरान, नसरुद्दीन, अकरम समीर, जफरुद्दीन सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।
जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर सीओ संजय कुमार रेड्डी, शहर कोतवाल, यातायात प्रभारी गुलाब सिंह समेत पुलिस बल तैनात रहा। विद्युत आपूर्ति सुचारु बनी रहे, इसके लिए एसडीओ अमित प्रताप सिंह और एसडीओ प्रत्यूष वल्लभ ने निगरानी करते हुए जिम्मेदारी निभाई।