देवरिया, 6 जुलाई 2025।
रेलवे संपत्ति की चोरी और उससे जुड़े मामलों में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को आरपीएफ देवरिया सदर की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सिनोद राजभर (34 वर्ष), निवासी नवधपुर थाना चौरीचौरा, जिला गोरखपुर के रूप में हुई है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर आस मोहम्मद के नेतृत्व में उप निरीक्षक पूनम पाठक, उप निरीक्षक सूरज प्रसाद यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और राजन सिंह की टीम रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले अपराधियों की तलाश में सरदार नगर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि करजहां से कुशीनगर जाने वाले हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पास ‘द स्काई होटल’ के पास वांछित अभियुक्त मौजूद है।
सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सिनोद राजभर को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में मुख्य आरोपी धनंजय उर्फ विपिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब आरपीएफ की टीम अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
आरपीएफ ने साफ किया है कि रेलवे संपत्ति से जुड़े अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी साजिश को बख्शा नहीं जाएगा।